प्रेस नोट ।
सूचना मिली हैं कि कुछ लोग नयना देवी मंदिर के नाम पर नगर में चन्दा एकत्र कर रहे हैं। प्रमाणों के अनुसार वे यह चन्दा 6 अप्रैल को होने वाली हनुमान जयन्ती के अवसर पर नयना देवी मंदिर प्रांगण में भण्डारा करने के लिये ले रहे हैं। श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल ने अपने 39 साल के इतिहास में कभी चन्दा नहीं किया। मंदिर में होने वाले किसी आयोजन तथा मंदिर के विकास कार्य की व्यवस्था दानपात्रों में आने वाले चढ़ावे ट्रस्ट कार्यालय में रसीद कटवा कर दिये जाने वाली दानराशि तथा धर्मशाला व दुकानों से प्राप्त आय से होती है।
श्रद्धालु जनों को सूचना दी जाती है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नयना देवी मंदिर मे श्री हनुमान जयन्ती मनायी जाएगी । इस अवसर पर प्रसाद वितरण होगा, किन्तु किसी भी भण्डारे के आयोजन के बारे में ट्रस्ट ने कोई निर्णय नहीं लिया है। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मंदिर के नाम पर कोई चन्दा न दें। इस तरह की ठगी का शिकार होने की जिम्मेदारी श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल की नहीं होगी।
हम इस प्रकरण में कानूनी रास्ता भी अपना रहे है और पुलिस की मदद लेने जा रहे हैं।
सचिव
श्रो माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट ,नैनीताल ।