छह महीने से बंद पड़ी नैनीताल की ठंडी सड़क को पैदल यात्रियों के लिये खोल दिया गया है। जे सी बी की मदद से पिछले कई दिनों से सड़क में पड़े मलवे को शनिवार को हटा दिया गया । हालांकि अभी इस रासते पर आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए संबंधित विभाग ने जनता के लिए आवाजाही सुचारू नहीं की है।
मालूम हो कि पिछले वर्ष 18 और 19 अक्टूबर को हुई भारी बरसात के समय डी एस बी परिसर के एस आर हॉस्टल के समीप से हुए भूस्खलन का मलबा ठंडी सड़क में गिर गया था। तब से यह मार्ग पैदल यात्रा के लिये भी बन्द हो गया था ।अयारपाटा हिल में पाषाण देवी और डिग्री कॉलेज के होस्टल के बीच भारी भूस्खलन होने से यह मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया था । बाद में डीएम ने इस रास्ते को खोलने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए थे। जिसके बाद पर्यटन सीजन को देखते हुए यहां तेजी से मलबा हटाने का काम किया जा रहा था। जिसके बाद इसे शनिवार को खोल दिया गया है।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केसी चौहान ने बताया कि मलबा हटाकर मार्ग को खोल दिया गया है। हालांकि अभी यहां सर्वे का काम होना है, जिसके बाद मार्ग के ट्रीटमेंट का काम किया जाएगा। बताया कि फिलहाल अभी सुरक्षा के चलते यहां आवाजाही सुचारू नहीं की गई है।