नैनीताल । नगर पालिका परिषद नैनीताल, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में शहरी विकास विभाग उत्तराखंड एवं भारत सरकार की पहल “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” एवं “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” मिशन के अंतर्गत गुरुवार को सैनिक स्कूल वार्ड में विशेष स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान आयोजित हुआ ।
 अभियान का नेतृत्व  पालिका अध्यक्ष डॉ.
 सरस्वती खेतवाल,अधिशासी अधिकारी रोहतास शर्मा, वार्ड सभासद लता दफौटी द्वारा किया गया ।
 सफाई अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक  सुनित कुमार,सुपरवाइज़र दिनेश, सुनील
उप राजस्व निरीक्षक विनोद आदि थे ।

 अभियान के तहत झाड़ियों की कटाई एवं समुचित सफाई, कूड़ा-कचरा संग्रहण एवं निस्तारण, नालियों की सफाई व जल निकासी व्यवस्था में सुधार, घरों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु जन-जागरूकता अभियान के कार्यक्रम हुए ।
 इस अभियान के तहत सैनिक स्कूल के आसपास,धूपकोटी, विलायत कॉटेज आदि क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सफाई की गई ।
                                                     
                     


 
               
