नैनीताल । बौद्ध धर्मगुरू चौदहवें दलाईलामा (तेनजिन ज्ञाछो ) का 88 वाँ जन्मदिन आज प्रातः सुख निवास बौद्ध मंदिर में मनाया गया ।
इस अवसर पर खम्पा भोटिया मार्केट व तिब्बती मार्किट के बौद्ध अनुयाइयों द्वारा चौदहवें दलाईलामा जी की स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की गई । जिसके बाद भोटिया मार्केट के व्यापारियों व अन्य सदस्यों द्वारा बी डी पांडे अस्पताल में रक्तदान व फल वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में व्यापार मल्लीताल के अध्यक्ष किसन सिंह नेगी, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, रक्त कोष के सचिव कुंदन नेगी, भोटिया मार्किट के अध्यक्ष आनन्द खम्पा, ,निर्मल सिंह ,सोनम भोटिया ,तेनजिंग शिरंग खम्पा ,दिनेश भोटिया, रक्तकोष प्रभारी डॉ0 प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, कृष्णपाल सिंह बिष्ट, कु. फ़ार्मियल, नीतु, मनजीतअली आदि थे ।
इस मौके पर रक्तदान करने वालों में छीमी सिंह, टेंजिन लोड़ू, टेंजिन कुंग, मुकेश कुमार, हिमांशु आर्य, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित मोरया, आनन्द राम आदि मुख्य थे ।