राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट का एक छात्र तीन दिन से लापता है । उसके परिजनों ने अल्मोड़ा के पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एन टी डी निवासी दिवान राम मूल निवासी पितना ने अपने पुत्र हेमराज 19 वर्ष के लापता होने की सूचना दी है । जो राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में अध्ययनरत था । उसके बारे में परिजनों रिश्तेदारों से पूछताछ की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है ।