पतलोट । अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पतलोट (नैनीताल) में योग सप्ताह / योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ० जी०एस यादव ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्र छात्राओं को प्रतिदिन योग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ० सर्वजीत सिंह, डॉ० आभा त्रिपाठी, डॉ० महेश कुमार, मनोज कुमार पन्त, हेम चन्द्र जोशी, हेम चन्द्र काण्डपाल, हेमा गोस्वामी, चन्द्र प्रकाश ने छात्र/ छात्राओं के साथ योग किया।