नैनीताल । शुक्रवार को घोषित इंटर बोर्ड परीक्षा में शहर के प्रतिष्ठित बिड़ला विद्या मंदिर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । इस विद्यालय के छात्र चहज सक्सेना ने 99 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है । विद्यालय के कॉमर्स के तीन छात्रों ने 98 फीसदी से अधिक व दो बच्चों ने 97 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये हैं ।

देखें विद्यालयवार टॉपर बच्चों की सूची-:

1– दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय-: का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में जो पांच
टॉपर छात्र रहे उनमें क्रमश: विज्ञान  वर्ग में देवांश सक्सेना ने 95.8
फीसदी, अर्पण गंगवार ने 94.4 फीसदी,अयान गोयल ने 94.2 फीसदी तथा दीविक
गुप्ता ने भी 94.2 फीसदी जबकि वाणिज्य वर्ग में कृष्णा प्रेमी ने 92.2
फीसदी अंक अर्जित किए। कालेज में 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले
छात्रों में क्रमश:देवांश सक्सेना (95.8 फीसदी), अर्पण गंगवार (94.4
फीसदी), अयान गोयल (94.2 फीसदी), दीविक गुप्ता (94.2 फीसदी), विभा सिंह
(93.8 फीसदी),कृष्णा प्रेमी (92.2 फीसदी), अमित मेहता (91.8 फीसदी),
हर्षित रौतेला (91.0 फीसदी), वंश अग्रवाल (90.8 फीसदी),अभय प्रताप सिंह
नेगी (90.2 फीसदी) तथा र्गिर्भत राठी (90.2 फीसदी),शामिल रहे। कालेज के
प्रधानाचार्य डा.सूर्य प्रकाश ने बताया कि परीक्षा में कुल 62 छात्र शमिल
हुए जिसमेें से 11 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए। उन्होंने
कहा कि छात्रों की इस महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय स्वयं छात्रों के साथ ही
उनके गुरुजनों,अभिभावकों तथा प्रबंधन समिति को जाता है। डा.सूर्य प्रकाश
समेत कालेज के प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल ने सभी छात्रों के उज्जवल
भविष्य की कामना की है। इस बीच कालेज के मीडिया प्रभारी डा.माधव प्रसाद
त्रिपाठी ने भी सभी छात्रों को बधाई दी है।

ALSO READ:  तेज रफ्तार बाइक ने हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी बहादुर रावत को मारी टक्कर । बाइक चालक पुलिस हिरासत में ।

 

2–

मोहन लाल साह वाल विद्या मंदिर-: का परीक्षाफल भी शत प्रतिशत रहा।
कालेज प्रबंधन के मुताबिक 17 छात्राओं ने कालेज की वरियता सूची में अपना
स्थान बनाया है यह छात्राएं क्रमश: कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग की हैं।
कालेज की मेधावी छात्रा अदिति जोशी (विज्ञान वर्ग) ने सर्वाधिक 96 फीसदी
अंक हासिल किए। इसके अलावा कृतिका पौराणिक (विज्ञान) 95.20 फीसदी, आयुषी
भारद्वाज (कार्मस)94.40फीसदी, दीया मदान (कार्मस)94.20 फीसदी, योगिता
सुयाल (विज्ञान) 94.20 फीसदी, दीपांजलि पेटशाली (विज्ञान) 93.80 फीसदी,
जागृति मेहरा (विज्ञान) 93.60फीसदी, बबिता बर्गली (कार्मस) 93.60फीसदी,
दीया आर्या (कार्मस) 93 फीसदी, सुभांगिनी (कला) 92.60 फीसदी, दिप्ति
गुप्ता (कार्मस) 92.60फीसदी, कृतिका गोस्वामी (कला) 92.40फीसदी, कोमल
जोशी (विज्ञान) 91.40 फीसदी, निहारिका नेगी (विज्ञान) 91.40 फीसदी, उमा
अधिकारी (कार्मस) 91.40 फीसदी, गौरवी जोशी (कला) 90.40 फीसदी, दीया
तालानियां (कला) ने 90.20 फीसदी अंक हासिल किए। कालेज के प्रबंधक विनय
साह व प्रधानाचार्या अनुपमा साह समेत कालेज परिवार ने सभी उत्तीर्ण
छात्राओं को बधाई देते हुए उनके बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

3–:

 

बिड़ला विद्या मंदिर-:  में कुल 73 छात्र परीक्षा में
शामिल हुए जिसमें से सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण  हुए।
विज्ञान वर्ग में 38 छात्र परीक्षा में शमिल हुए जिसमें चहक सक्सेना ने 99
फीसदी अंक हासिल किए। इसके अलावा अंशुमन सुजाल बेरी ने 95.2 फीसदी,
कुशाग्र कपूर ने 95.2 फीसदी, यश मालवीशान ने 95.2 फीसदी, दिव्य प्रकाश
सिंह ने 95.0 फीसदी,हर्ष वर्मा ने 94.6 फीसदी, ऋषभ शर्मा नेे 94.6 फीसदी,
सुमित चौधरी ने 93.8 फीसदी अंक हासिल किए। कार्मस वर्ग में कुल 35
छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इसमें आदित्य जैन ने
98.2 फीसदी, अनुराग बिष्ट ने 98 फीसदी, प्रज्जवल चौधरी ने 98 फीसदी,
अभिराज शुक्ला ने 97.2 फीसदी, निकुंज अग्रवाल ने 97.0 फीसदी, सूर्यांश
अग्रवाल ने 96.8 फीसदी अंक हासिल किए। कालेज के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा
समेत कालेज परिवार ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है।

ALSO READ:  निकाय चुनाव-: नाम वापिसी का समय समाप्त । नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्य पद पर किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस ।

4–:

अम्तुल पब्लिक स्कूल–: का परीक्षाफल भी शत प्रतिशत रहा। कार्मस वर्ग में
सुमित सिंह अधिकारी ने 90.6 फीसदी, प्रियांशु बिष्ट ने 86.6 फीसदी, सोरन
सिंह रावत ने 77.6 फीसदी अंक हासिल किए। विज्ञान वर्ग में आयुष डोगरा ने
83.4 फीसदी, विकास बिष्ट ने 79.6 फीसदी, नीरज सुयाल ने 79फीसदी अंक
अर्जित किए। कालेज के प्रधानाचार्य सुबोर्ई राशिद ने सभी छात्रों को बधाई
दी है।

5–

सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल–: का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में
सर्वाधिक अंक अर्जित करने वालों में क्रमश: अंकित नेगी ने 90 फीसदी अंक,
रितुराज सिंह ने 89 फीसदी तथा सौरभ अधिकारी ने 88 फीसदी अंक हासिल किए
हैं। कालेज के प्रधानाचार्य नईम अली खान ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी
है।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page