नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को उच्च न्यायिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थान्तरण करते हुए जज,परिवार न्यायालय नैनीताल सुबीर कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल नियुक्त किया है ।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार हरिद्वार की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता रानी को उच्च न्यायिक सेवा में पदोन्नति मिलने के बाद उन्हें अपर जिला न्यायाधीश,त्वरित न्यायालय पास्को हरिद्वार बनाया गया है ।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सहदेव सिंह को पीठासीन अधिकारी खाद्य सुरक्षा अपीलीय प्राधिकरण देहरादून,प्रदीप कुमार मणि, जज परिवार न्यायालय टिहरी को सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल,अंजली नौलियाल सप्तम अपर जिला जज देहरादून को अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत देहरादून, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल रमेश सिंह को उच्च न्यायिक सेवा में पदोन्नति मिलने के बाद जज, परिवार न्यायालय नैनीताल बनाये जाने की संस्तुति शासन को की गई है ।
इसके अलावा राहुल कुमार श्रीवास्तव सिविल जज सीनियर डिवीजन हरिद्वार की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार, रवि प्रकाश सिविल जज सीनियर डिवीजन रामनगर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल ,शहजाद अहमद वाहिद प्रथम अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन हरिद्वार को सिविल जज सीनियर डिवीजन हरिद्वार बनाया गया है ।