एम.यू. एन. की विभिन्न समितियों के लिये समितियों का हुआ गठन ।

 

नैनीताल । मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर में 29 और 30 जून  को मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन एक सफल सफल आयोजन किया गया । जिसमें यू एन ओ, की विभिन्न संस्थाओं का गठन भी किया गया ।

इस दो दिवसीय सम्मेलन के आयोजन में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा साह व प्रबंधन समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस समिति में Secretary General राफिया रफत, Director General तनुजा शाह और ख्याती बिष्ट, और Head of Public Relations सपना नेगी शामिल थे।

ALSO READ:  विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही । मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल व एक अन्य को रिश्वत लेते हुए पकड़ा ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यापकों का भी बड़ा योगदान रहा, जिनमें श्रीमती लता बिष्ट, यशोदा कार्की, गीता जोशी, प्रेमा गोसाईं, हुमैरा सिद्दीकी और दीपाली प्रसाद शामिल थीं।

इस MUN में विभिन्न समितियों के लिए Executive Boards का गठन किया गया था। AIPPM समिति के लिए अनुप्रिया कुशवाहा और सुहानी सिंह, UNHRC के लिए प्रिया जंतवाल और नंदिनी बिष्ट, UNCSW के लिए सिद्दी डोगरा और सचलीन कौर, अंतर्राष्ट्रीय प्रेस के लिए धृति मिश्रा, UNDP के लिए साक्षी शाह और इशिता बिष्ट शामिल थे।

इस आयोजन में कई प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। UNDP के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि रोसम बे थे, जिन्होंने सिंगापुर का प्रतिनिधित्व किया। UNCSW की सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि खुशी दुबे थीं उन्होंने फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व किया। AIPPM के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि प्रज्ञा चौधरी थीं, जिन्होंने प्रियंका गांधी का प्रतिनिधित्व किया। UNHRC की सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि अरुणिका नेगी थीं, जिन्होंने रूस का प्रतिनिधित्व किया। अंतर्राष्ट्रीय प्रेस की सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि आयुषी थीं, जो एक पत्रकार थीं ।

ALSO READ:  वीडियो--: श्रीराम सेवक सभा मल्लीताल में श्रीमद देवीभागवत कथा सुनने को नित्य जुट रही है श्रद्धालुओं की भीड़ । श्रीरामसेवक सभा ने की है शानदार व्यवस्थाएं ।

मॉडल यूनाइटेड नेशंस कार्यक्रम छात्राओं के लिए एक यादगार अनुभव जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिससे उनकी नेतृत्व और संवाद क्षमता में सुधार हुआ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page