नैनीताल । पटवाडांगर के निकटवर्ती गांव बोहरगांव से सुरेन्द्र सिंह बिष्ट दूसरी बार ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं।
न्याय पंचायत ज्योलीकोट के अन्तर्गत नव गठित ग्राम सभा बोहरागांव का गठन 2001 में हुआ था। 2003 में नवगठित ग्राम सभा के सुरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रथम ग्राम प्रधान बने।
उन्होंने ग्रामीणों का सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा। गांव की सबसे बड़ी समस्या देवीधुरा-बोहरागांव बेल-बसानी सडक की है। जो बरसात में बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है। जिसे हमेशा सुचारू रखने लिए प्रयास किये जायेंगे।