नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को अल्मोडा जिले के ताडीखेत विकासखण्ड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
प्रेम विद्यालय राजकीय इन्टर कालेज ताडीखेत में मात्र 79 बच्चे अध्ययनरत होने पर उन्होंने हैरानी जताई। अपर निदेशक ने कहा उक्त विद्यालय जनपद का पुराना विद्यालय है। इस तरह से विद्यालय में छात्र संख्या का गिरावट आना चिन्ताजनक स्थिति है। इस वर्ष विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में मात्र 18 बच्चों ने दाखिला लिया है।
अपर निदेशक ने बताया उक्त विद्यालय अटल उत्कृष्ट श्रेणी के अर्न्तगत आता है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई से विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों तथा विद्यालय के भौतिक एवं रचनात्मक व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। बताया गया विद्यालय में 08 प्रवक्ता कार्यरत हैं । जिनमें से दो अतिथि शिक्षक तैनात हैं ।
जबकि 07 सहायक अध्यापक वर्तमान में तैनात हैं। उन्होंने कहा विद्यालय में प्रतिवर्ष छात्र संख्या में कमी आती जा रही है। अपर निदेशक ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज ताडीखेत का भी औचक निरीक्षण किया। उक्त विद्यालय एकदम जी०आई०सी० की सीमा से लगा हुआ है। वर्तमान में उक्त विद्यालय में भी मात्र 98 छात्रायें अध्ययनरत है। जबकि 08 प्रवक्ता तथा 07 सहायक अध्यापक विद्यालय में कार्यरत हैं।
ए०डी० ने उक्त विद्यालय में लम्बे समय से अनुपस्थित कनिष्ठ सहायक के विरूद्ध भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रधानाचार्य पुष्पलता आर्य से बच्चों के पठन-पाठन पर कडे मेहनत किये जाने को निर्देशित किया। निरीक्षण में वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद थे।