नैनीताल । पंडित रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट, संगीत कला केंद्र, आगरा द्वारा आयोजित “संगीत महर्षि पंडित विष्णु दिगम्बर पलुस्कर 61वीं अखिल भारतीय प्रतियोगिता” में नैनीताल के सूर्यांश राणा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन, द्वितीय स्थान प्राप्त प्राप्त किया ।
आगरा में 8 एवं 9 नवम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के श्रेष्ठ संगीत प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
सूर्यांश राणा, सेंट जोजेफ कॉलेज, नैनीताल के छात्र हैं। उन्होंने अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु नवीन बैगाना के सुसंगत मार्गदर्शन को दिया। कहा कि उनके पिता दिनेश कुमार राणा और माता निधि राणा ने सतत प्रेरणा, सहयोग और विश्वास प्रदान कर उनकी संगीत साधना को सुदृढ़ आधार दिया।
प्रतियोगिता में सूर्यांश ने राग की शुद्धता, स्वरों की स्थिरता, भावाभिव्यक्ति तथा लय-नियंत्रण के साथ ऐसी प्रस्तुति दी जिससे निर्णायक मंडल एवं श्रोतागण अत्यंत प्रभावित हुए।
सूर्यांश की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से नैनीताल एवं पूरे उत्तराखण्ड में हर्ष और गर्व की लहर है। नगरवासियों, शिक्षकों, संगीत प्रेमियों एवं सांस्कृतिक संस्थानों द्वारा उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दी जा रही हैं तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह सफलता न केवल व्यक्तिगत गौरव है बल्कि प्रदेश की समृद्ध संगीत परंपरा एवं नई पीढ़ी की उभरती प्रतिभा का भी उज्ज्वल प्रतीक है। उनके साथ तबले में संगत संजय कुमार ने की ।


