नैनीताल । नैनीताल जेल में बंद एक कैदी की विगत रात्रि मौत हो गई । यह कैदी स्मैक बेचने के आरोप में जेल में बंद था । उसके खिलाफ हल्द्वानी थाने में मुकदमा दर्ज था ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कैदी विपिन गुप्ता (32)पुत्र मुशीलाल गुप्ता को विगत रात्रि करीब सवा बजे जेल स्टाफ द्वारा बी डी पांडे अस्पताल लाया गया था । लेकिन आपातकालीन ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक डॉ. रिजवान ने उसे मृत घोषित कर दिया । डॉ. रिजवान के अनुसार कैदी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी ।

अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई सूचना पर सुबह मल्लीताल के कोतवाल हेम पन्त भी अस्पताल पहुंचे । साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई । तहसीलदार नैनीताल पूजा शर्मा व मल्लीताल कोतवाली के एस एस आई दीपक बिष्ट ने परिजनों के यहां पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया ।
जेल कर्मियों के अनुसार मृतक को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। लेकिन मोर्चरी में पंचायत नामा भरने के दौरान पहुंची मृतक की भाभी बीना ने बताया कि मृतक के शरीर मे नीले निशान थे और कान के आसपास भी नीला पड़ा हुआ है । उन्होंने विपिन की मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है । मृतक राजपुरा हल्द्वानी का रहने वाला है ।
बीना देवी के अनुसार मृतक की पत्नी का पूर्व में ही निधन हो गया था । उसकी एक बेटी है जो बाल निकेतन हल्द्वानी में है । बीना के अनुसार उसका देवर स्मैक बेचने के जुर्म में पहले भी जेल गया था।