नैनीताल ।  स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती व अनुज ब्रह्मचारी द्वारा साध्वी तृप्ता सरस्वती व साध्वी सुखजीत सरस्वती को जानमाल की धमकी देने के मामले पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमुर्ति आरसी खुल्बे की खण्डपीठ ने एसएसपी हरिद्वार को उन्हें सुरक्षा मुहैय्या कराने के निर्देश दिए हैं । साथ ही याचिकर्ताओ से कहा है कि वे इस सम्बंध में एक सम्पूर्ण प्रत्यावेदन एसएसपी को दें । मामले को सुनने के बाद खण्डपीठ ने याचिका को निस्तारित कर दी है। मामले के अनुसार साध्वी तृप्ता सरस्वती व साध्वी सुखजीत सरस्वती ने अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि हरिद्वार में पावन धाम यात्री गृह व मंदिर के संचालन गीता ट्रस्ट समिति मोंगा पंजाब द्वारा संचालित होता आया है। स्वामी सहज प्रकाश के ब्रह्मलीन होने के बाद स्वामी चिन्मयानंद व अनुज ब्रह्मचारी के द्वारा इस पर कब्जा कर लिया । इन्होंने स्वामी सहज प्रकाश के व्यक्तिगत कमरे का ताला तोड़कर वहाँ से सोने के आभूषण व ट्रस्ट के सारे कागजात गायब कर दिए है। जिसकी रिकॉर्डिंग वहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है। जबकि स्वामी सहज प्रकाश ने उनके नाम पर 2 नवम्बर 2000 को ट्रस्ट की वसीयत कर दी थी। जब वे ट्रस्ट में गए तो उन्हें स्वामी चिन्मयानंद व अनुज ब्रह्मचारी द्वारा अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है और जानमाल की धमकी दी जा रही है। अपनी सुरक्षा व सम्पति को लेकर उन्होंने एसएसपी हरिद्वार को 28 जनवरी 2021 को एक प्रत्यावेदन भी दिया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। याचिका में राज्य सरकार, डीआईजी गढ़वाल, एसएसपी हरिद्वार व  एसएचओ को पक्षकार बनाया गया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page