नैनीताल। तल्लीताल धर्मशाला के समीप पार्क की गई टैक्सी में सोए चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह टैक्सी में एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी । जिसके बाद इस व्यक्ति को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया । जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पीएम दिया ।
बताया गया है कि मृतक सितारगंज निवासी दिलीप (21) है । जो तल्लीताल निवासी दीपेश भट्ट की टैक्सी चलाने का काम करता था। शनिवार देर शाम उसने तल्लीताल जीआईसी के समीप अपनी टैक्सी पार्क की और खुद पीछे की सीट में लेट गया।
सुबह जब वाहन स्वामी ने दिलीप को फोन किया तो फोन न उठाने पर उन्होंने उसके साथी राजकुमार को फोन कर टैक्सी के पास जाकर देखने को । राजकुमार ने कार के अंदर झांककर देखा तो वह लेटा मिला।
आवाज देने के बाद भी न उठने ओर राजकुमार ने दरवाजा खोल दलीप को हिलाया । जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया ।
तल्लीताल एस ओ रमेश सिंह बोरा, चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल अमित गहलोत आदि मौके पर मौजूद थे ।