सेंट जेवियर्स स्कूल कर्मचारी संघ का गठन ।
नैनीताल । शहर के पब्लिक स्कूलों के कर्मचारियों की “विद्यालय कर्मचारी संघ” की मंगलवार को हुई बैठक में सेंट जेवियर स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों को 4 माह से वेतन न मिलने पर रोष जाहिर किया गया ।
इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मदन सिंह गैडा द्वारा की गई। बैठक सेंट जेवियर के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें चार माह से वेतन नहीं दिया गया हैऔर न ही स्कूल प्रबंधन कर्मचारियों से वार्ता कर रहा है।
बैठक में विद्यालय कर्मचारी संघ नैनीताल के नगर महामंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ विरेन्द्र खंकरियाल ने कहा कि सेन्ट जेवियर स्कूल के समस्त कर्मचारियों का एक पत्र विद्यालय कर्मचारी संघ को प्राप्त हुआ है । जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा चार महीने से वेतन नहीं दिये जाने सहित 5 मांगो के बारे में जानकारी दी गई है। विरेन्द्र खंकरियाल ने कहा कि अगर दो सप्ताह के भीतर यदि स्कूल प्रबंधन के द्वारा वेतन नहीं दिया जाता है तो संघ द्वारा समस्त कर्मचारियों को लेकर स्कूल के मुख्य द्वार पर सभा की जाएगी । कहा कि दिवाली का समय है और कर्मचारी व शिक्षक 4 माह से वेतन के लिये तरस रहे हैं ।
मदन सिंह गैड़ा ने कहा की सैन्ट जैवियर स्कूल के प्रबन्धक द्वारा कर्मचारियोंयो का उत्पीड़न किया जा रहा है। जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो कर्मचारी संघ जिलाधिकारी व उपश्रमायुक्त को ज्ञापन देगा।
इधर आज ही सैन्ट जैवियर स्कूल कर्मचारी संघ का चुनाव भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश राठौर, मत्री सुमन देउपा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार व संगठन मंत्री सुनीता जोशी को बनाया गया। सभी कर्मचारियों की सहमति से हरीश चौधरी को शाखाध्यक्ष पद से हटा दिया गया।
बैठक में विद्यालय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीम राज सिंह देउपा,
विकास जोशी जिला कोषाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ नैनीताल, उमेद खंकरियाल शाखाध्यक्ष ऑल सेंट्स कालेज, जगत किशोर, अनिल सिंह शाखा मंत्री ऑल सेंट्स कोकेज सहित सेन्टजेवियर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।