नैनीताल । नैनीताल जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को तीन माह से वेतन भुगतान न होने के कारण उनके समक्ष आर्थिक कठिनाइयां पैदा हो गई हैं । जिससे इन शिक्षकों व कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है ।
उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर संघ लगातार विभागीय अधिकारियों के सम्पर्क में है । लेकिन ये अधिकारी बजट न होने का बहाना बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर हर वर्ष मार्च में परेशानी होती है । जिसका शिक्षा विभाग व शासन को समाधान करना चाहिये । संघ के जिलाध्यक्ष पी सी जोशी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों को यथाशीघ्र अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन हेतु बजट की व्यवस्था करनी होगी, अन्यथा समस्त शिक्षक व कर्मचारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन को विवश होंगे ।