नैनीताल । प्रदेश के विधि एवं न्याय विभाग ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में शासन के मामलों की पैरवी के लिये आबद्ध उप महाधिवक्ता पुष्पा भट्ट को अपर महाधिवक्ता पद पर पदोन्नति दी है । इसके अलावा स्थायी अधिवक्ता बी एस परिहार व विश्व दीपक विशैन को अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता, ब्रीफ होल्डर क्रिमिनल प्रमोद तिवारी को सहायक शासकीय अधिवक्ता व ब्रीफ होल्डर सिविल एस एस चौधरी को स्थायी अधिवक्ता पद पर पदोन्नति मिली है ।
इसके अलावा शासन ने 10 नए अधिवक्ताओं को शासन के मामलों की पैरवी के लिये आबद्ध किया गया है ।जिनमे राहुल वर्मा को अपर महाधिवक्ता बनाया गया है । जबकि वासवानन्द मौलेखी को उप महाधिवक्ता,दिनेश चौहान,नन्दन सिंह कन्याल, को सहायक शासकीय अधिवक्ता,एन के पपनोई को स्थायी अधिवक्ता,विजय खंडूरी व चित्रार्थ कांडपाल को ब्रीफ होल्डर क्रिमिनल, चंद्रशेखर जोशी व तरुण मोहन को ब्रीफ होल्डर सिविल बनाया गया है ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|