नैनीताल । विगत रात्रि नैनीताल में हुई भारी बारिश के दौरान लौंगव्यू से नीचे हेजवार्टन और जिला कारागार के स्टाफ क्वार्टर के पास बोल्डर गिरने से दहशत फैल गई । यहां मध्य रात्रि से गुरुवार पूर्वान्ह तक 100 मिमी से अधिक बारिश हुई । इस भारी बारिश के बाद नैनी झील के जल स्तर में वृद्धि हुई है लेकिन तेज बारिश के दौरान नालों के जरिये भारी मात्रा में कूड़ा कचरा नैनी झील में जा समाया है ।

 

   नैनीताल में विगत रात्रि हुई तेज बारिश ने शहरवासियों को खूब डराया है । यहां सुबह के समय तल्लीताल जिला कारागार से कृष्णापुर को जाने वाले पैदल मार्ग में जेल स्टाफ क्वार्टर के पास एक बोल्डर ऊपर पहाड़ी से टूटकर तेजी से नीचे की तरफ आया । संयोग से यह बोल्डर मकानों के बगल से होते हुए रास्ते में अटक गया । जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत सी फैल गई । इसी स्थान पर पिछले साल भी बोल्डर गिरे थे ।
   इधर लौंगव्यू क्षेत्र से गुरुवार की सुबह एक बोल्डर हैजवार्टन क्षेत्र में जा गिरा । यह बोल्डर तल्लीताल के एक व्यापारी के घर मे घुस गया । जिससे घर में रह रहे लोगों में दहशत फैल गई । इस बोल्डर से इस घर में काफी क्षति हुई है । संयोग से जान माल का नुकसान नहीं हुआ । पिछले साल भी इसी घर में बोल्डर गिरने से काफी क्षति हुई थी । आपदा राहत विभाग द्वारा इस घर की आंशिक मरम्मत की थी । लेकिन काम आधे में छोड़ दिया था । जिससे मकान स्वामी में रोष व्याप्त है । आज फिर इस घर में काफी नुकसान हुआ है । जिस स्थान पर यह बोल्डर गिरा है उसके बगल में ही एक होम स्टे भी है । जहां कई पर्यटक ठहरे हुए थे । जिनमें भी दहशत फैल गई ।
  इधर नैनीताल में विगत रात्रि से आज पूर्वान्ह तक भारी बारिश हुई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page