नैनीताल । नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा की लिखित परीक्षा-2021, 13 से 18 अगस्त तक हल्द्वानी शहर के कुल 16 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। 13 अगस्त को परीक्षा दो पालियों में प्रातः 09 से 11 व दोपहर की 02 से 04 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक समस्त परीक्षा केन्द्रों में चारों तरफ 200 गज की परिधि में तत्काल प्रभाव से धारा 144 (सीआरपीसी) लागू रहेगी।