नैनीताल । युगमंच द्वारा आयोजित 27वें होली महोत्सव में चंपावत से आई खड़ी होली टीमों ने परम्परागत कुमाऊँनी खड़ी होली की मोहक प्रस्तुति दी । इसके अलावा शहर की महिला होली टीमों, सी आर एस टी इंटर कॉलेज तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के बाल कलाकारों ने भी होली गायन किया ।
     होली महोत्सव में चंपावत खेती खान से डॉ0देवेंद्र ओली के नेतृत्व में आई “होली आयोजन एवं डॉक्यूमेंट्री निर्माण समिति” ने नैना देवी मंदिर परिसर से खड़ी होली की सुंदर प्रस्तुति दी । इस दल ने  भोटिया बाजार एवं राम सेवक सभा मल्लीताल के प्रांगण में  खड़ी होली गाकर कुमाऊं के सुदूर अंचल की संस्कृति से रूबरू कराया।
होली महोत्सव के दौरान वरिष्ठ महिला होलयार श्रीमती रजनी चौधरी को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के तीसरे चरण में बैठकी महिला होली में नैनी जागृति महिला संस्था नैनीताल की टीम द्वारा मंजू रौतेला के नेतृत्व में होली गायन किया गया। विजयलक्ष्मी थापा के नेतृत्व में नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल की टीम सहित ज्योति भट्ट के नेतृत्व में “ऐपण ग्रुप शेर का डंडा सात नंबर” की टीम द्वारा, संगीता अग्रवाल के नेतृत्व में समर्पण वुमेन वैलफेयर सोसाइटी नैनीताल द्वारा, तथा, जया पालीवाल के नेतृत्व में आई टीम मेविला माउंट रोज महिला समिति द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही नैनीताल क्लब महिला संगठन द्वारा चंद्रा जोशी के नेतृत्व में, एवं तथा  प्रस्तुतियां एवं स्वांग प्रस्तुत किए गए। साथ ही माँ पाषाण देवी समिति, कल्याणी महिला समिति,  मेविला समिति की सभी प्रस्तुतियों हेतु दलों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रत्येक प्रतिभागी को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह, महा सचिव जगदीश बवाडी, विमल चौधरी, गिरीश जोशी, मुकेश जोशी, सहित युग मंच की टीम के रूप मे अध्यक्ष जहूर आलम, सचिव मनोज कुमार मनु, कोषाध्यक्ष भास्कर बिष्ट,  होली संचालक के रूप में राजा शाह, होली संयोजक के रूप मे नवीन बेगाना सहित वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र बिष्ट, प्रदीप पांडे, स्वतंत्र लाल शाह, अमित शाह, दीपक सहदेव, अनिल कुमार, कनिका रावत, रफत आलम, संजय आदि द्वारा योगदान दिया गया।
होली समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में संगीतआचार्य डॉ विजय कृष्ण, चंद्र लाल शाह, घनश्याम लाल शाह, डॉo देवेन्द्र बिष्ट,  मनोज बिष्ट आदि का प्रोत्साहन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉo हिमांशु पांडे एवं मनोज कुमार द्वारा किया गया।
  अतिथि कलाकारों के रूप में खेतीखान से आयी समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह मनराल, उपाध्यक्ष विजय मनराल, सचिव किशोर जुकारिया, कोषाध्यक्ष महेश जोशी, संरक्षक डॉo देवेन्द्र ओली, सहित वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, बहादुर सिंह चमियाल, लक्ष्मी कांत पांडे, रमेश चंद्र जोशी, विक्रम बोरा, कुंदन सिंह, खीम सिंह, मुकेश राज, गौरव जुकारिया आदि शामिल थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page