फेसबुक पर हुई दोस्ती में पागल एक 28 वर्षीय दो बच्चों की मां ने अपने भरे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया । उसे मध्य प्रदेश के मुरैना के एक युवक से फेसबुक के जरिये प्यार हुआ और वह अपने पति को नींद की गोलियां खिलाकर अपने दो मासूम बच्चों को साथ लेकर मुरैना पहुंच गई । आरोपी महिला अपना घर भी लूट ले गई थी । वह अपने साथ अपने,अपनी देवरानी,ननद,सास के करीब 52 तोला सोना,नकदी,कपड़े भी ले गई थी । उसका प्रेमी 20 साल का युवक है । जो दस्यु प्रभावित क्षेत्र मुरैना का गुज्जर है ।
यह घटना लोहाघाट की है । वहाँ के प्रेम पाटन नगर की महिला की गुमशुदगी की 5 मार्च को लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी । बताया गया है कि आरोपी महिला के ससुर रिटायर्ड आर्मी अफसर थे । जो इलाज के लिये अपने छोटे पुत्र के पास दिल्ली गए थे । उनका बड़ा पुत्र मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ चल रहा था । बताया गया है कि इसी का फायदा उठाकर आरोपी महिला ने अपने पति को नींद की गोलियाँ खिलाई और अपने घर को लूटकर सैकड़ो किमी दूर मुरैना पहुंच गई । उसका फेसबुक प्रेमी मनोज गुर्जर 20 साल का है ।
मोबाइल की लोकेशन के बाद लोहाघाट पुलिस आरोपी महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लाई है । पुलिस ने आरोपियों से 14 तोला सोना बरामद किया है । साथ ही दो बच्चों को उसके दादा दादी को सुपुर्द कर दोनों प्रेमी प्रेमिका को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।