नैनीताल । शनिवार की रात कृष्णा पुर क्षेत्र के जंगल से लगी आग ने तेज हवा हवा के साथ विकराल रूप ले लिया । जो तेजी से त्रिमूर्ति के पास स्थित बहुमंजिला घर व उसके सामने रोड में खड़ी गाड़ियों तक पहुंच गई । रात्रि करीब एक बजे फैली इस आग की सूचना मिलते ही तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज सिंह राणा तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में डी सी आर ,फायर ब्रिगेड व उच्चाधिकारियों को दी । साथ त्रिमूर्ति के पास स्थित घरों से लोगों को बाहर निकाला । किन्तु गाड़ियों के मालिकों के पता नहीं लगा और गाड़ियां सड़क पर ही रही जो आग से घिरने लगी थी । इस दौरान तल्लीताल थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी  वहां पहुंच गई और ततपरता से आग पर काबू पा लिया गया । इस प्रकार पुलिस व फायर ब्रिगेड की इस सक्रियता से रात्रि में एक बड़ा हादसा होने से टल गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page