नैनीताल । भाजपा के नव नियुक्त नैनीताल मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की की पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार बाइक रैली व स्वागत समारोह के साथ ताजपोशी की ।

    बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के सम्मान में तल्लीताल धर्मशाला से माल रोड होते हुए नैनीताल क्लब तक बाइक रैली निकाली और क्लब सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया ।
विधायक सरिता आर्या के नेतृत्व में हुए स्वागत  समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने की। आनन्द बिष्ट ने दो कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान के प्रति कृतज्ञता जताई और  मंडल की जिम्मेदारी नए मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की को सौंपी ।
    नए मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा संगठन ने उन्हें जिस विश्वास के साथ यह दायित्व सौंपा है । उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।
  विधायक सरिता आर्या, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा आदि ने नितिन कार्की को संगठन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नैनीताल मण्डल का अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी ।
    इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से फूल माला पहनाकर व गुलाल उड़ाकर नितिन कार्की का स्वागत किया ।
   इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल, भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला अरविंद पडियार, कमलेश ढोंडियाल, मनोज जोशी, विकास जोशी, डॉ.मोहित रौतेला, विवेक शाह विक्की राठौर, भगवत सिंह रावत, आशीष बजाज, खिमराज देउपा, मोहित शाह, रचित तिवारी, भूपेंद्र बिष्ट, तुलसी कठैत, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, तारा राणा, रीना मेहरा, रमा भट्ट, आरती बिष्ट, सोनू शाह,लाल सिंह रीना मेहरा, मनोज कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ALSO READ:  उत्तराखंड पुलिस भर्ती मामले में हाईकोर्ट का निर्देश -: आयु सीमा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी । भर्ती प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी, लेकिन परीक्षा परिणाम घोषित करने पर लगी रोक ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page