नैनीताल । एजी ऑफिस हाईकोर्ट के तत्वधान में आयोजित 11वीं जुडिशल क्रिकेट कप टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का पहला मैच डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और एजी ऑफिस के मध्य खेल गया ।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डिस्टिक कोर्ट ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए । जिसमें सर्वाधिक भैरव ने 27, महेंद्र ने 23 रनों का योगदान दिया । एजी ऑफिस हाईकोर्ट की ओर से जयदीप ने तीन, हरेंद्र और भुवन ने दो दो खिलाड़ियों को आउट किया । जवाब में एजी ऑफिस हाईकोर्ट ने 15.5 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमें सर्वाधिक इमरान ने 78 और भैरव ने 25 रन बनाए । डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ओर से हिमांशु ने दो, इमरान और आशीष ने एक एक खिलाड़ी को आउट किया । दूसरा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और फार्मा के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्मा इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 107 रन बनाए । जिसमें राहुल ने 32, सचिन 30 रनों का योगदान दिया । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से मुकेश ने तीन, अर्जुन व संदीप ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने 12.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमें सर्वाधिक शेखर साह ने 43 और मुकेश ने 23 रनों का योगदान दिया । फार्मा इलेवन की ओर से सचिन ने 3, गोपाल ने दो और भरत ने एक खिलाड़ी को आउट किया । आज मैच के निर्णायक आनंद मेहता, मोहम्मद बिलाल, सतीश उपाध्याय और विनीत पाठक थे । जबकि स्कोरर धीरज पांडे थे । कल प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे । पहला मैच व्यापार मंडल मल्लीताल रेड व एडमिन और दूसरा मैच होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन व व्यापार मंडल तल्लीताल के मध्य खेला जाएगा ।