नैनीताल । ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की नैनीताल शाखा के पदाधिकारियों ने सोमवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को शहर की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन दिया ।
इस शिष्टमंडल ने शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे होने, भिखारियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जाने, नैनीताल में आवारा कुत्तों के अलावा बन्दरों व लंगूरों का आतंक होने, माल रोड में 100 से अधिक साइकिलों का स्टैंड बनने व किराए की इन साइकिलों से स्थानीय लोगों व पर्यटकों द्वारा बेतरतीब साइकलिंग किये जाने के बारे में कुमाऊं आयुक्त को अवगग कराया । शिष्टमंडल ने कुमाऊं आयुक्त को बताया कि माल रोड में बड़ी संख्या में साइकिलें खड़ी होने से सफाई व्यवस्था भी बाधित हो रही है । पैदल चलने के स्थान पर साइकिलें पार्क की गई हैं जिससे पैदल यात्रियों को असुविधा होती है । इसलिये इन साइकिलों को माल रोड से हटाया जाय । शिष्टमंडल ने शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे होने व कूड़ा समय पर न उठने के बारे में भी कुमाऊं आयुक्त को बताया । साथ ही बड़ी संख्या में बाहरी व्यक्तियों द्वारा शहर में फेरी व फड़ का काम करने से भी अवगत कराया ।
इस शिष्टमंडल में संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी,सचिव तारा बोरा,सदस्य डॉ0 सरस्वती खेतवाल,सावित्री सनवाल,मीनू बुधलाकोटी आदि शामिल थे ।