नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया में पक्षपात किये जाने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार मुख्य के तहसीलदार का स्थान्तरण किये जाने की मांग को लेकर हरिद्वार मुख्य से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह की याचिका हाईकोर्ट ने निस्तारित कर दी है । हाईकोर्ट ने कहा कि तहसीलदार पर केवल सम्भावनाओं के अनुसार पक्षपात करने की आशंका जताई है और केवल आशंका के आधार पर स्थान्तरण नहीं किया जा सकता । मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई ।
याचिकाकर्ता के अनुसार वे काफी समय से हरिद्वार मुख्य तहसील के तहसीलदार का स्थान्तरण की मांग कर रहे हैं । अब जबकि वे सहायक निर्वाचन अधिकारी हैं और उनके इस पद पर रहते निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होने में आशंका है इसलिये उन्हें स्थान्तरित किया जाए । किन्तु हाईकोर्ट ने याचिका का संज्ञान लेने इनकार करते हुए उसे निस्तारित कर दिया । कोर्ट ने कहा कि तहसीलदार के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं हैं और केवल सम्भावनाओं को आधार नहीं माना जा सकता ।