नैनीताल । प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की जल संरक्षण व संवर्धन की सोच को साकार करने व भवाली नगर की दिन प्रतिदिन बढ़ रही पेयजल समस्या के निदान के लिए भवाली में बारिश के पानी को संचय करने के लिए जल संस्थान कैम्पस में 3 लाख लीटर क्षमता का एक अमृत सरोवर व 1 लाख लीटर का दूसरा मिनी सरोवर का निर्माण नगर पालिका परिषद भवाली ने कराया गया है ।
नगर पालिकाध्यक्ष भवाली संजय वर्मा ने जिला प्रशासन,विभिन्न विभागों के अधिकारियों सिंचाई विभाग,पर्यटन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियो के साथ ही सम्बंधित विभगों के मंत्रियों से मिलकर चैक डैम का निर्माण करवाया जा रहा है। इन सरोवरों के बनने से भवाली के सौंदर्य में निखार आ रहा है। साथ ही इन स्थानों के सौन्दर्यकरण का कार्य योजना में शामिल करते हुए इसको पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित करने की भी कोशिश की जा रही है।
जल संचय की प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की सोच पर काम करते हुए पिछले एक साल में जल संस्थान भवाली के कैम्पस में वर्ष 1990-95 से बंदी की कगार पर आ गये 2 ट्यूबवेल धीरे धीरे अब भवाली नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए काम करने लगे हैं औऱ भवाली नगर में इन सरोवरों के समीप के प्राकृतिक जल स्रोतों जो विलुप्त होने लगे थे वो भी पुनर्जीवित होते दिखने लगे हैं। शासन प्रशासन ने भी जल संचय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल संचय की इस मुहिम पर की गयी नगर पालिका भवाली की खुले तौर पर सराहना कर उत्साह वर्धन किया है।जिसके चलते कार्य को आगे बढ़ाने के लिए रेहड़ रोड मार्ग में निर्माणाधीन मिनी तालाब के विस्तारीकरण व सौन्दर्यकरण के लिए प्रथम किस्त के रूप में नगर 22 लाख की धनराशि भवाली नगर पालिका को निर्गत की जा चुकी है। नगर पालिका भवाली संजय वर्मा ने कहा कि पालिका का उद्देश्य है कि जल सरक्षण के लिए प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच को धरातल पर उतार कर जल संरक्षण के साथ ही इनका सौंदर्यीकरण हो । भवाली में वर्तमान की पेयजल समस्या के साथ ही दीर्घकाल तक पानी की समस्या ना हो इसके लिए ये अमृत सरोवरों व मिनी तालाबों का निर्माण निरंतर आगे बढ़ाने की कोशिश जारी रहेगी ।