नैनीताल । आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों द्वारा तल्ला गेठिया, गेठिया पड़ाव, आलू खेत में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया । इस दौरान संगठन द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को 300 से अधिक रि-युजेबल पैड वितरित किए गए। साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
बता दें आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा पिंक लेडी के नाम से जानी जाती हैं और उनके द्वारा ब्रेस्ट कैंसर को लेकर पिछले कई वर्षों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । अब उन्होंने मुहिम को आगे बढ़ाते हुए गांव गांव तक जाकर महिलाओं को जागरुक करना प्रारंभ कर दिया है । आशा शर्मा का कहना है शहर में तो लगभग सभी को सुविधाएं मिल जाती है परन्तु गांव की महिलाएं स्वास्थ्य सेवा से वंचित रहती है । इसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर रियुजिबल पैड वितरित कर उन्हें जागरुक कर पर्यावरण को भी बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आशा शर्मा ने कहा कि मां व धरती मां दोनों का स्वास्थ्य सही होना होना जरूरी है। पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था के सदस्य मुन्नी तिवारी, नीलू एलहंस, मीनाक्षी कीर्ति, सम्भव शर्मा, अधिवक्ता खुशबू तिवारी, डॉ0 गीतिका गंगोला, हेमंत बिष्ट ने पौधे लगाएं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख भीमताल डॉ0हरीश बिष्ट, प्रधान अमित कुमार, जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट,मनोज कुमार, अगनवाड़ी कार्यकर्ता जयंती बिष्ट, मन्नु, कुसुम आर्य , आशा कार्यकर्ता चम्पा बगड़वाल, बबीता, राजेन्द्र कोटलिया, टीका सिंह, सहित क्षेत्र की 100 से अधिक महिलाएं मौजूद थी।