नैनीताल । आशा फाउंडेशन ने गुरुवार को नैनीताल बैंक के सहयोग से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल में 200 से अधिक बालिकाओं को रियूजेबल पैड्स व पैंटीज वितरित किये।
इस मौके पर आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि नैनीताल बैंक के सहयोग से उनकी सालों से चली आ रही मुहिम को बैंक प्रबंधन ने अपना भरपूर सहयोग दिया। साथ ही अपने स्थापना दिवस पर जीजीआईसी तल्लीताल में बालिकाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस विद्यालय से कार्यक्रम की शुरुआत की। आशा फाउंडेशन की ओर से कक्षा 9,10,11 व 12वीं की 200 से अधिक बालिकाओं को रियूजेबल पैड्स व पैंटीज वितरित किए।
आशा शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी सभी नई मुहिमों की शुरुआत जीजीआईसी से करना पसंद है। उन्होंने पहले भी इस विद्यालय में कई कार्यक्रम किये हैं । आशा शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोग पैड्स को स्वीकार करने में हिचकते हैं । एक तो हर महीने पैसों का खर्च और दूसरी तरफ उन्हें फैंकने की जगह नहीं मिलने पर महिलाएं इसके इस्तेमाल से बचती हैं। जिसको देखते हुए आशा फाउंडेशन ने रियूजेबल पैड्स मंगवाए गए । जिन्हें ग्रामीण महिलाओं को स्वीकार करने में आसानी हो रही है। इसमें 3 से 4 साल तक किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं आता । उन्होंने कहा कि रियूजेबल पैड्स को एक बार इस्तेमाल करने के बाद धोया जा सकता है। जिसको लेकर लगातार उनके द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को जानकारी दी जा रही है। आशा शर्मा ने जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल का धन्यवाद करते हुए कहा वह हमेशा बालिकाओं के लिए कुछ नया करने के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने नैनीताल बैंक के सीईओ निखिल मोहन, अरुण अग्रवाल,रमन गुप्ता,संजय साह,ईशा गुप्ता,सोनल,विजेता कपिल,राजेन्द्र सिंह के प्रति आभार जताया । इस अवसर पर आशा फाउंडेशन की सदस्य मुन्नी तिवारी,ईशा साह,डॉ0 गीतिका गंगोला,प्रो0 अजय रावत, आशा फाउंडेशन के सचिव निश्चल शर्मा,सम्भव शर्मा आदि मौजूद थे ।