देहरादून । सीटू से सम्बद्ध उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री व एक्टू से सम्बद्ध आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल विभिन्न मांगों को लेकर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला ।


इस अवसर पर सीटू से सम्बद्ध यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे , उपाध्यक्ष कलावती चंदोला , एक्टू से सम्बद्ध यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष कमला कुंजवाल , ममता पानू , अनिता , लीला ठाकुर, कुलविंदर कौर , विमला उप्रेती आदि प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे ।
इस अवसर पर शिवा दुबे व कमला कुंजवाल ने बताया कि उन्होंने मांगपत्र मुख्यमंत्री को दिया । साथ में केरल , पश्चिम बंगाल , महाराष्ट्र आदि राज्यो के शासनादेश भी दिए जिनके अनुसार आशाएं  63 वर्ष तक कार्य कर सकेंगे तथा सेवानिवृत्त होने पर तीन लाख रुपये देने का प्रवधान है ।

ALSO READ:  बधाई । रईस अहमद कादरी 'रईस भाई' बने ऑल इंडिया उलमा बोर्ड उत्तराखंड के अध्यक्ष ।

उन्होंने मांग की कि इन राज्यों में आशाओं को 10 हजार वेतन / मानदेय दिए जाने का भी प्रावधान है जिसे उत्तराखण्ड में भी लागू किया जाय ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे इन मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे व वे इन मांगों पर एक कमेटी का गठन कर अन्य मांगों पर भी संज्ञान लेंगे व लागू करने का प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर शिवा दुबे ने कहा की वार्ता बेहद सुहार्दपूर्ण वातावरण में हुई । आशा वर्कर्स यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने इस वार्ता के लिये मुख्यमंत्री से समय तय करवाने के लिये नैनीताल की विधायक सरिता आर्य का आभार जताया । कमला कुंजवाल ने बी डी पांडे महिला चिकित्सालय नैनीताल में महिला चिकित्सक व ए एन एम की नियुक्ति करने, गभर्वती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड हेतु अलग से व्यवस्था करने के सम्बंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page