नैनीताल। जिला अस्पताल बीडी पांडे में अब आखों के मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए बीड़ी पाण्डे अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में सोमवार को आईओटी अस्पताल का पीएमसी डॉक्टर के एस धामी ने उद्धघाटन किया। आंखों के मरीजों को  बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
मालूम  कि बीडी पांडे अस्पताल में आंखों के रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुचते है जिला अस्पताल बीडी पांडे। लेकिन इलाज के लिए नैनीताल से बाहर जाना पड़ता था उन्हें अब उन्हें नैनीताल से ऑपरेशन कराने के लिए हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा सोमवार को अस्पताल में आई ओटी की शुरुवात हो चुकी है जिसका अस्पताल के पीएमएस केएस धाम व आखों के चिकित्सक डॉ दीपिका  लोहनी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने बताया कि अस्पताल में आईओटी काफी पुरानी हो चुकी थी और जगह कम होने के चलते न्यू बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के बाद आईओटी का भो जीर्णोद्धार कर मॉर्डन उपकरणों के साथ न्यू बिल्डिंग में आईओटी की अलग से विंग बनाई गई है जिस से आँखों के मरीजों को अब बेहतर सुविधा मिल सकेगी बताया कि भविष्य मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन के लिए भी अस्पताल में जल्द ही फीको मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए अस्पताल के आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर दो महीने के लिए एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
इस दौरान डॉ वीके मिश्रा, डॉ राहुल डॉ आरके वर्मा,डॉ अर्जुन रावल, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ शेरिन धूलिया डॉ एमएस दुग्ताल,डॉ मोनिका कांडपाल, शशि कला पांडे,देवकी आई असिस्टेंट परछाई मौजूद रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page