भीमताल। केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भोर्सा निवासी कैंसर पीड़ित नन्ही बच्ची की मदद के लिए आगे आये हैं। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली के निदेशक को पत्र लिखकर पीड़ित बच्ची को भर्ती कर उसका अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को धैर्य रखने एवं उनकी तरफ से हर संभव सहयोग का प्रयास करना का भी आश्वासन दिया है। बता दें भोर्सा निवासी भुवन पलड़िया की पांच साल की बेटी स्वीटी कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही है। भुवन पलड़िया गरीब काश्तकार हैं। उन्होंने बेटी के इलाज में अपनी अब तक की सारी जमा पूंजी लगा दी हैं। भागीरथी फाउंडेशन, भोर्सा के सामाजिक कार्यकर्ता धमेंद्र शर्मा, ग्राम सभा ककोड़ के प्रधान डिकर मेवाड़ी समेत अन्य संगठनों से जुड़े लोग बच्ची के इलाज के लिए सहयोग राशि जुटाने में जुटे हैं। केंद्रीय मंत्री पर्यटन एव रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का आभार जताया है।