नैनीताल । नैनीताल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत अब मल्लीताल मल्लीताल मंडी का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होना है । इस क्रम में पहले रामलीला स्टेज के मुख्य मंच के सामने वाले हिस्से का सौंदर्यीकरण होगा । सौंदर्यीकरण कार्य तक मुख्य मंच के सामने लगने वाली मंडी रजा क्लब के ग्राउंड में लगेगी । जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने इन आढ़तियों व सब्जी विक्रेताओं की सूची भी बनाई है ।
इस क्रम में बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल प्रतीक जैन ने मल्लीताल मंडी व रजा क्लब के निरीक्षण किया । रजा क्लब के निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने क्लब ग्राउंड में रखे गए टेंट के सामान को तुरंत हटाने व ग्राउंड के पास इकट्ठा गन्दगी को हटाने के निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अभियंता को दिए । इस दौरान व्यापारी नेताओं ने रजा क्लब से बेकरी की तरफ जा रही सीवर लाइन के खराब होने व रजा क्लब ग्राउंड में बारिश में पानी भरने की समस्या बताई । संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि सीवर लाइन ठीक करने हेतु जल संस्थान को 10 लाख दिए गए हैं और एक दो दिन में यह काम शुरू होना है । उन्होंने कहा कि पानी जमा होने की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा । उन्होंने ई ओ को निर्देश दिए कि रजा क्लब में मंडी लगाने हेतु उचित प्रबंध कर दुकानें आबंटित की जाएं । उन्होंने अंडा मार्केट में क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल ठीक करने हेतु नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से कहा ।
संयुक्त मजिस्ट्रेट के साथ निरीक्षण में ई ओ अशोक वर्मा, प्रभारी टी एस सुनील खोलिया, दीपराज, विद्युत विभाग के एस डी ओ पर्यंक पांडे,व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, गिरीश जोशी मक्खन, रईस अहमद,अमित साह, गिरीश कांडपाल, पारस मेहरा, भाजपा नेता अतुल पाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता मौजूद थे ।