नैनीताल । राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ में कराटे विद्यार्थियों के बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया ।

विद्यालय में पिछले कुछ महीने से रिया बृजवासी के निर्देशन में कुल 40 बच्चे कराटे का प्रशिक्षण ले रहे हैं । आज प्रातः 11 बजे से कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में कुल 10 बच्चों ने टेस्ट दिया और सभी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा । टेस्ट सिंहाई हिमांशु कुलेठा एवं संसाई अनीता बोरा द्वारा लिया गया । सभी को बेल्ट व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया । इस परीक्षा में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बेल्ट व सर्टिफीकेट प्रदान किये गये । साथ ही छात्र सत्यम एवं रक्षिता को भी सम्मानित कर खेलों के प्रति उनके मन में आत्मविश्वास जगाया ।

ALSO READ:  वार्डों के आरक्षण की भी अंतिम सूची जारी ।

 

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती तारा बोरा ने कोच अनीता एवं रिया बृजवासी को मेडल व प्रोत्साहन धनराशि से सम्मानित किया ।  जिन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश में हुई नेशनल जुजत्सु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का मान बढ़ाया है । स्मारक विद्यापीठ मल्लीताल नैनीताल में प्रातः 11 बजे से आरो मार्शल आर्ट एकेडमी भीमताल के द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट हुआ । जिसका आयोजन आरो मार्शल आर्ट संस्था के संस्थापक एवं प्रशिक्षक हिमांशु कुलेठा एवं अनीता बोरा के द्वारा किया गया ।

ALSO READ:  प्रदेश में निकाय चुनाव कुछ दिन और टलेंगे । हाईकोर्ट ने किंच्छा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रस्तवित आरक्षण का नोटिस एक हफ्ते के भीतर जारी कर उस पर अन्य पालिकाओं के साथ आपत्तियां सुनने के निर्देश दिए ।

 

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती तारा बोरा ने आतिथियों का स्वागत किया । कराटे कोच कुमारी रिया बृजवासी के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर विद्यालय की प्रबंधक समिति एवं प्रधानाचार्य तारा बोरा , नीता बोरा शर्मा , ज्योति प्रकाश, बिनीता बोरा एवं सभी शिक्षकों तथा अभिभावकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बिनीता बोरा द्वारा किया गया । टेस्ट में सभी शिक्षक, अभिभावक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य तारा बोरा ने हिमांशु कुलेठा एवं अनीता बोरा के द्वारा खेल के क्षेत्र मे किये जा रहे उनके योगदान व छात्रों का उत्साह वर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page