नैनीताल । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में अपर जिला अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 27 अक्टूबर को निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, मतदेय (पदाभिहित) स्थल व जिला निर्वाचन कार्यालय, नैनीताल में आलेख्य प्रकाशन किया जा रहा है।

 

श्री द्विवेदी ने बताया कि जिसके सापेक्ष प्रत्येक बी एल ओ 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उक्त अवधि में 01अप्रैल 2024, 01 जुलाई 2024 व 01 अक्टूबर 2024 की अर्हता वाले को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों से प्रारूप-6 में दावे प्राप्त किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों वाले सभी मतदाताओं के नाम उनके 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त ही फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में दर्ज कर, मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किये जायेंगे।

ALSO READ:  आज है पार्श्वपरि (परिवर्तनीय) एकादशी । इस एकादशी के महत्व को बता रहे हैं आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

 

 

जनपद नैनीताल के समस्त नागरिकों व मतदाताओं और युवाओं से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं और अपना व अपने परिवार के अर्ह सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी व शिकायत और सुझाव हेतु इस टोल फ्री नंबर 05942-1950 या 05942-235284 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page