नैनीताल । राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन नैनीताल का द्विवार्षिक अधिवेशन 12 नवम्बर को होगा ।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को गोवर्धन हॉल मल्लीताल में संगठन के द्विवार्षिक अधिवेशन को लेकर पत्रकार वार्ता की । जिसमें इस अधिवेशन के बारे में जानकारी दी गयी।
एसोसिएशन के महामंत्री बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि 12 नवंबर (बुधवार) को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के हरमिटेज भवन में सुबह 11 बजे से अधिवेशन शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल उपस्थित रहेंगी ।
साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सरिता आर्या और पालिकाध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल मौजूद होंगी। सुबह 11 अतिथियों के आगमन के बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा माल्यार्पण, बैज अलंकरण व अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर वरिष्ठ सदस्य का अभिनंदन किया जाएगा । इसके साथ ही मुखय अतिथि को मांग पत्र भी प्रेषित किया जाएगा। जिसके बाद अतिथियों का संबोधन होगा। अधिवेशन के दूसरे सत्र में शाम को 3 बजे से आए व्यय के विवरण के साथ ही अध्यक्ष तथा सचिव और सदस्यों के संबोधन के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन में वर्तमान में 350 से अधिक मेंबर हैं जो 65 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इस बार का अधिवेशन मातृशक्ति को समर्पित रहेगा और इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य और सुरक्षा को वरियता देने के संबंध में रहेगा।
पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट समेत रेखा त्रिवेदी, उमेश चंद्र जोशी, त्रिलोक सिंह रौतेला तथा खुशहाल सिंह कार्की व अन्य सदस्य मौजूद रहे।


