नैनीताल । भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध विद्यालय कर्मचारी संघ के रविवार को रामसेवक सभा भवन में हुए द्विवार्षिक अधिवेशनमें मदन सिंह गैड़ा 23 वीं बार संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए । जबकि विरेन्द्र ख़ंकरियाल 8वीं बार महामंत्री बने हैं । इसके अलावा हरीश विश्वकर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आनन्द भट्ट उपाध्यक्ष, हरीश आर्य व राकेश कोहली संयुक्त मंत्री,चन्द्रशेखर पांडे कोषाध्यक्ष, विकास जोशी संगठन मंत्री, गजेंद्र सिंह कोहली प्रचार मंत्री बनाये गए ।
संघ की कार्यकारिणी में हरीश चौधरी,जगदीश प्रसाद,नासिर खान,राजेन्द्र प्रसाद,गोपाल दत्त सनवाल,हीरालाल,प्रेमचन्द्र,सुरेश चन्द्रा शामिल किया गया । इसके अलावा ऑल सेंट्स कॉलेज की शाखा का भी गठन किया गया । जिसमें राकेश कोहली को अध्यक्ष, जगदीश कुमार मंत्री, प्रेम सिंह नेगी संगठन मंत्री,अजय बसन्त कोषाध्यक्ष बनाये गए ।
इससे पूर्व विद्यालय कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक रमेश चन्द्र जोशी ने कहा कि निजी विद्यालय के प्रबंधकों द्वारा अपने कर्मचारियों का लगातार शोषण व उत्पीड़न व श्रम कानूनों का उल्लंघन करने की शिकायत मिल रही हैं । इस सम्बंध में जल्दी ही शासन प्रशासन को अवगत कराया जाएगा ।
अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदन गैड़ा ने ऑल सेंट्स कॉलेज प्रबंधन द्वारा अपने कर्मचारियों से जबरन आवास खाली कराने का नोटिस देने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि संघ इसके खिलाफ आंदोलन करेगा । विद्यालय कर्मचारी संघ के मंत्री विरेन्द्र ख़ंकरियाल ने कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से रखा ।
अधिवेशन में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट,राजेन्द्र प्रसाद,अनिल गोरखा,रईस खान,हरीश मिश्रा, मोहन आर्य,दिवान(छोटू)प्रकाश आर्य सहित शेरवुड कॉलेज,ऑल सेंट्स कॉलेज,सेंट जोजफ कॉलेज,मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर आदि के कर्मचारी मौजूद थे ।