नैनीताल । स्वर्गीय चंद्र लाल साह ठुलघरिया जन्म शताब्दी समारोह में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन शामिल हुए । जिन्होंने चन्द्र लाल साह ठुलघरिया का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस समारोह शुभारम्भ हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पंत राजू, पद्मश्री अनूप साह, आलोक साह ने संयुक्त रूप से किया ।
समारोह में एसडेल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व
मोहन लाल साह बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा शगुनाखर के माध्यम से स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात अनूप साह द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द पंत राजू द्वारा चन्द्र लाल साह स्मृति व्याख्यान दिया गया जिसमे उन्होंने चन्द्र लाल साह बुज्यू के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वो नए नए प्रयोग कर लोगों को चौंकाते रहते थे।
उनकी सोच अग्रगामी थी। वो समय से आगे सोचने वाले व्यक्ति थे।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एन टी एम सी के सचिव राजेश साह द्वारा जगदीश साह के जीवन पर प्रकाश डाला गया । जिनके नाम पर नए ऑडिटोरियम का लोकार्पण भी किया गया।
कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन आलोक साह ने बुज्यू को प्रेरणाश्रोत बताया ।
पूर्व मुख्य सचिव इंदू कुमार पांडे ने अपने संस्मरण सुनाते हुए बुज्यू को याद किया।
मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित डॉ0 हर्षवंती बिष्ट ने चन्द्र लाल सह बूजू को नमन करते हुए कहा कि वो बहुत दृढ़ संकल्प के व्यक्ति थे और पर्वतारोहियों को प्रेम किया करते थे।
आज बच्चों को मोबाइल तथा कंप्यूटर से बचाने के लिए पर्वतारोहण काफी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि
पहले पर्वतारोहण केवल ऊंचाई नापने के लिए होता था पर आज ये बहुआयामी हो गया है।
न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी ने अपने संस्मरणों को साझा कर चन्द्र लाल साह बूजू को याद किया।
प्रो0 शेखर पाठक द्वारा न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया जिसमें
खेलों के लिये घनश्याम लाल साह, कैप्टेन एल एम साह,
ट्रेकिंग के क्षेत्र में राजेश चंद्र साह, विजय मोहन सिंह खाती, योगेश साह,स्काउट एंड गाइड के क्षेत्र में नंदा बल्लभ त्रिपाठी,
पुष्पा कार्की,पर्यावरण के क्षेत्र में जगदीश नेगी तथा गजेंद्र कुमार पाठक,फ्लोरी कल्चर के लिए बची सिंह,गोविंद स्याल
समाज सेवा के क्षेत्र में कुंदन नेगी तथा डॉ0सरस्वती खेतवाल,
मौन पालन के क्षेत्र मे शेखर भट्ट और पंकज बर्गली,
पर्वतारोहण के क्षेत्र मे गौरव पंत और कुमारी नंदा देवी साह, को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा पिछले दिनों हुई भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी, चित्रकला, समूह गान में विभिन्न वर्ग में विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिए गए तथा निर्णायकों को सम्मानित किया गया।
विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो0 शेखर पाठक द्वार चन्द्र लाल साह पर विचार व्यक्त करते हुवे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राजीव लोचन साह, डॉ0महेंद्र सिंह पाल, डॉ नारायण सिंह जंतवाल,अक्षोभ सिंह,प्रदीप पांडे, विनोद पांडे, प्रभाकर जोशी,के एल शर्मा, राजेश साह,प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी , जगदीश चन्द्र मथेला,शैलेन्द्र चौधरी, गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, राजेश कुमार,राजेश लाल, रितेश साह , मनीष साह, तारा जोशी समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन कमलेश चंद्र पांडे और डॉ एस एस बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यामूर्ति रविन्द्र मैठाणी ने की तथा मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता डॉ हर्षवंती बिष्ट थी।