नैनीताल । नैनीताल सहित पर्वतीय क्षेत्र में नशे व स्मैक का धंधा लगातार बढ़ने व बड़ी संख्या में युवाओं के नशे के गिरफ्त में जाने से चिंतित व्यापार मंडल मल्लीताल व नागरिक मंच ने शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया । व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिली भगत के बिना स्मैक का कारोबार नहीं फैल सकता ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष मल्लीताल किसन नेगी के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर में बड़ी संख्या में व्यापारी व अन्य लोग डी आई जी कार्यालय पहुंचे । ये लोग नशे व स्मैक के खिलाफ नारे लिखे हुए पोस्टर हुए थे तथा नशे व नशे के कारोबारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे । उन्होंने आरोप लगाया कि नशे के कारोबारियों के साथ पुलिस की मिलीभगत के बिना इस कारोबार का फलना फूलना असम्भव है । व्यापारियों ने कहा कि नशे के कारण नैनीताल के कई घर बर्बाद हो गए हैं ।
इस प्रदर्शन को व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, विवेक वर्मा, रईस खान,भारती कैड़ा, कमल जगाती, पंकज टण्डन, नागरिक मंच के बहादुर बिष्ट, श्री गंगोला,सभासद गजाला कमाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व मिशन मेरा पहाड़ के सदस्य मौजूद थे । धरने की समाप्ति के बाद डी आई जी कुमाऊं के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया गया ।