नैनीताल । व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किसन नेगी व महामंत्री त्रिभुवन फ़र्त्याल ने समस्त व्यापारियों से आज सुबह रामसेवक सभा भवन पहुंचने की अपील की है ।
उन्होंने कहा है कि नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा प्रस्तावित ट्रेड टैक्स एवं किराया वृद्धि के विरोध में आज 23/03/2023 को एक बैठक रामसेवक सभा में आहूत की गई है , उसके पश्चात पालिका प्रशासन को उक्त संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा जाना प्रस्तावित है। इस बैठक में भाग लेने हेतु व्यापारी सुबह 10.45 बजे रामसेवक सभा भवन पहुंचे ।