नैनीताल । सोमवार सुबह नैनीताल जिले की धारी तहसील के गुनी गांव में एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई ।
धारी पुलिस चौकी के प्रभारी विजय कुमार ने बताया उन्हें 9:30 बजे गुनीगांव से पूजा आर्य ने सूचना दी कि उनके भाई की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है। मृतक का नाम दीपचंद्र(36) पुत्र देवेश कुमार है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। एसआई विजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एक जहर की शीशी व एक सुसाइड नोट मिला । जिसमें उसने अपनी मौत के लिये दो तीन नामों का जिक्र किया है। वही मामले को संदिग्ध मानते हुए उन्होंने कहा कि मौत जहर पीने से हुई या अन्य कारणों से, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। बताया गया घटना बीते रविवार रात की है। मृतक दीप चंद्र का शव जंगल के पास मिला जिसे परिजन रात को ही घर लाये थे।
पुलिस के अनुसार अभी पीड़ित परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है। पता चला है कि इस व्यक्ति के साथ गांव के कुछ लोगों के साथ कहासुनी हुई थी । पहले भी कई बार लड़ाई झगड़ा होते रहता था। जिससे मामला संदिग्ध माना जा रहा है। बताया गया मृतक के 2 बच्चे हैं और पत्नी गर्भवती है।