नैनीताल। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के उप- महाधिवक्ता एन०एस०पुंडीर की ओर से कानून के जानकारों के हितों को देखते हुए ‘उ०प्र० व उत्तराखण्ड सर्विस मैनुअल’ नामक पुस्तक का प्रकाशन किया जा रहा है। इस पुस्तक का विमोचन सोमवार (26-09-2022) को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी करेंगे। इस शुभ अवसर पर उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

श्री पुंडीर ने बताया कि इस पुस्तक में उ०प्र० से लेकर उत्तराखण्ड के समस्त विभागों के अभी तक के सभी अधिनियम (एक्ट), नियमावली (रूल्स) व रेगुलेशन समाहित होंगे। पुस्तक का पहला वाल्यूम प्रकाशित हो चुका है और बाकी प्रकाशित होने के क्रम में हैं। साथ ही पुस्तक में उ०प्र० व उत्तराखण्ड के एक्ट, रूल्स व रेगुलेशन के अलावा उत्तराखण्ड के संशोधित एक्ट व रूल्स-रेगुलेशन भी शामिल होंगे। पुस्तक का प्रकाशन 15 वॉल्यूम में किया जाएगा। पुस्तक का प्राक्कथन मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी की ओर से लिखा गया है।

ALSO READ:  स्थान्तरण सूची-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने एक साथ किये इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के दबादले ।

पुस्तक का विमोचन सोमवार 26 सितम्बर 2022 को मुख्य न्यायाधीश के कर कमलों से सायं 4.15 बजे हाईकोर्ट बार सभागार में किया जाएगा। श्री पुंडीर की इस पहल से उ०प्र० व उत्तराखण्ड के अधिवक्ता, न्यायाधीश, विधि प्रशिक्षु, वादधारी के साथ कानून के सभी जानकारो लाभान्वित होंगे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page