नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने आज दार्शनिक पृष्ठभूमि में योग का स्वरूप पुस्तक का विमोचन किया ।योग विभाग की डॉ0 सीमा चौहान एवं शोध छात्र शुभम विश्वकर्मा द्वारा इस पुस्तक को लिखा गया है।पुस्तक में संख्या योग पर आधारित है ।पुस्तक को इंदु बुक सर्विसेज नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर प्रो एल एम जोशी ,प्रो ललित तिवारी, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, प्रो संजय घिल्डियाल, प्रो एल एस लोधियाल, प्रो नीता बोरा शर्मा, डॉक्टर सीमा चौहान, शुभम विश्वकर्मा उपस्थित रहे।