नैनीताल । वीरभट्टी पुल के पास रविवार दोपहर में चट्टान से भारी मलवा आने से यह मार्ग फिलहाल बन्द हो गया है । घटना की जानकारी प्रशासन,पुलिस व लोक निर्माण विभाग को दे दी है । लेकिन चट्टान से लगातार मलवा गिरने से इस स्थान पर काफी खतरा बना हुआ है ।
ALSO READ: छात्र संघ चुनाव की उल्टी गिनती शुरू । कुलपति ने ली महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ।



