नैनीताल । कैंसर जैसी भयानक बीमारी व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनचेतना लाने में सक्रिय  संस्था आशा फाउंडेशन द्वारा रविवार को नैनीताल  में
ब्रैस्ट कैंसर के बचाव को लेकर विशाल रैली निकाली गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
विपिन सांघी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर उन्होंने
नैनीताल समेत पूरे उत्तराखंड में आशा फाउंडेशन की ओर से ब्रैस्ट कैंसर के
बचाव को लेकर चलायी जा रही मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ब्रैस्ट
कैंसर के बचाव के लिए लोगों के मध्य इसको लेकर जनजागरुकता फैलाना
जरुरी है। कहा कि समय पर पता चलने पर इसका हर संभव उपचार किया जा सकता
है।
उन्होंन कहा कि उनकी बेटी भी ऐसी ही मुहिम से जुड़ी हुई हैं। न्यायमूर्ति सांघी ने कहा कि वे स्वयं भी केंसर रोग से पीड़ित हुए । लेकिन समय से पर चलने पर उनका इलाज हो गया ।

 इससे पूर्व
रविवार को सुबह सात बजे से ही संस्था के पदाधिरकारी व सदस्यों समेत
विभिन्न विद्यालयों के बच्चे तथा गणमान्य जन डीएसए मैदान स्थित कार्यक्रम
स्थल में एकत्रित होना शुरु हो गए थे। आठ बजे हाई कोर्ट के मुख्य
न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने हरी झंडी दिखाकर पिंक रैली को
रवाना किया। रैली डीएसए मैदान से होते हुए पंत पार्क, अपर मालरोड होते
हुए रैली अलका होटल पहुंची जहां से लोअर माल रोड होते हुए डीएसए मैदान
में रैली का समापन किया गया।
इससे पूर्व आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने मुख्य अतिथि समेत सभी
गणमान्य जनों व लोगों का फाउंडेशन की ओर से स्वागत किया।  कहा कि समाज
में लोगों को जागरूक करने के लिए अभी तक उत्तराखंड के विभिन्न शहरों व 24
गांवों में कैंसर जागरूकता शिविर लगाए जा चुके हैं। कहा कि उनकी यह
जनजागरुकता मुहिम अनवरत जारी रहेगी।
कार्यक्रम में उत्तराखंड हाई कोर्ट मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी की पत्नी
गुंजन सांघी,  जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह,सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, प्रो. अजय रावत, मुन्नी तिवारी
समेत बिल्डर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, ईशा साह,  फिजिशियन डॉ महिमन सिंह दुग्ताल, डॉ
स्मिता, सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल नीलू एल्हेन्स, अजय एल्हेन्स, संभव शर्मा,लीला बिष्ट, भुवन
शर्मा,  विशन सिंह मेहता, दीपक कुमार, आलोक जोशी, डॉ. सरस्वती खेतवाल,
पृथ्वीराज सिंह किरौला, खुशबू, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी,  मोहनलाल शाह स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपमा साह,  सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्य ए ऐमैनुएल,
शशि पांडे, अलोक साह, गीता साह, त्रिभुवन सिंह फ र्तियाल, नवीन धुसिया,
तुसी साह,  समेत सैकड़ों अधिक स्कूली बच्चे व महिलाएं मौजूद
रही। संचालन हेमंत बिष्ट व मीनाक्षी कीर्ति ने किया। अंत में आशा
फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा की ओर से होटल एसोसिएशन, विभिन्न स्कूलों
के प्रबंधन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,डीएसए समेत अन्य सभी सहयोगी
संस्थाओं व अन्य जनों का आभार जताया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page