पंत जयंती समारोह समिति मूर्ति शिफ्ट करने के प्रशासन के प्रस्ताव पर हुई राजी ।
नैनीताल । मल्लीताल स्थित भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति को सड़क चौड़ीकरण के लिये वही मुख्य चौराहे पर वर्तमान स्वरूप में शिफ्ट किया जाएगा । पंतजी की मूर्ति को अन्यत्र स्थान्तरित करने की आशंका के बीच नैनीताल के सांसद व पन्त जयंती समारोह समिति के राष्ट्रीय संरक्षक अजय भट्ट ने इस मामले में जिलाधिकारी नैनीताल से भी वार्ता की थी ।
शुक्रवार को गोविन्द बल्लभ पन्त जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने कार्यदायी संस्था लोनिवि के अधिकारियों से वार्ता करते हुए मॉंग की कि मूर्ति को सहजता से किया शिफ्ट जाए और टूट फूट का ध्यान रखा जाए। साथ ही पंतजी की मूर्ति के लिये जगह को और अधिक बढ़ाया जाए। जिससे राष्ट्रीय पर्वों व अन्य आयोजन में दिक़्क़तों का सामना न करना पड़े।
साथ ही यह भी मॉंग की गई की मूर्ति की जगह, विभाग की ओर से समिति के साथ हुई वार्ता के मिनट्स और स्थानांतरण का नक़्शा भी उपलब्ध करवाया जाए।
इस दौरान समिति के प्रदेश मुख्य संयोजक गोपाल रावत, मुख्य प्रदेश समन्वयक ललित भट्ट, प्रदेश समन्वयक राजेश कुमार,मुख्य संयोजक नैनीताल पूरन मेहरा, संयोजक व सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत मौजूद रहे ।
इस दौरान सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि पन्त जयंती समारोह समिति की मांग के अनुरूप जगह का नक्शा,आज हुई वार्ता के मिनट्स व अन्य जानकारी जल्दी उपलब्ध करा दी जाएगी ।