नैनीताल । स्थानीय निकायों की मतदाता सूची का विस्तृत पुनरीक्षण कार्य संगणकों द्वारा बुधवार से 8 दिसम्बर तक घर-घर जाकर गणना एवं सर्वे कार्य किया जायेगा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ने बताया कि जनपद के समस्त नागर स्थानीय निकायों जिसमें नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम, नगर पालिका परिषद नैनीताल, रामनगर, भवाली और नगर पंचायत भीमताल, कालाढूंगी की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुन निरीक्षण कार्यक्रम संगणकों द्वारा बुधवार से आगामी 8 दिसंबर 2023 तक घर घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण कार्य किया जाना है। उन्होने बताया कि 8 दिसंबर तक कोई संगणक आप तक नहीं पहुंचे या कोई शिकायत हो तो क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला मजिस्ट्रेट,से व्यक्तिगत रूप या दूरभाष से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सही एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावली में प्रत्येक नागरिक अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली मे अवश्य दर्ज करायें और इस हेतु संगणक, कर्मचारी को वांछित सहयोग प्रदान करें।
…………………………………………………………………………
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल-05946-220184।