नैनीताल । शासन द्वारा दिसम्बर माह में निकाय चुनाव कराने की संभावनाओं के बीच नैनीताल जिले में निकाय चुनावों की हलचल बढ़ने लगी है ।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी पंचस्थानीय अशोक कुमार पांडे ने निकाय चुनाव हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
इन अधिकारियों में कानून व्यवस्था के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोडल, अपर पुलिस अधीक्षक को प्रभारी अधिकारी, नगर निकाय संपूर्ण निर्वाचन कार्य व्यवस्था के लिए सीडीओ व प्रभारी अधिकारी पंचस्थानी को नोडल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी स्थानीय निकाय को प्रभारी अधिकारी, मतदान, मतगणना, कार्मिक, जोनल सैक्टर, मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नोडल और सीईओ, डीईओ, जिला सूचना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, मतदान, मतगणना, कार्मिकों, जोनल सैक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल और सीईओ व डीईओ को प्रभारी अधिकारी, मतपेटियों के प्रशिक्षण के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को नोडल और कार्यदेशक आईटीआई चोरगलिया को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट और सहायक परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और संपन्न कराने के लिए नोडल और प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।