नैनीताल । भवाली मार्ग में पाइंस से 1 किमी आगे विगत देर रात
कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि करीब 30 मीटर नीचे
जाने के बाद पेड़ से टकराकर कार रुक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल
गया।
वाहन सवार किसी तरह कार का शीशा तोड़ मुख्य सडक़ तक पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक लालकुंआ निवासी प्रिंस सिंह व दीपक यादव शुक्रवार रात
भवाली से नैनीताल को आ रहे थे। रात करीब 11 बजे पाइंस के पास मोड़
काटने के दौरान अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे
में दोनों मामूली चोटिल हो गए। हिम्मत जुटा कर किसी तरह कार का शीशा तोड़
दोनों बाहर निकले। कड़ी मशक्कत से पहाड़ी चढक़र दोनों मुख्य सडक़ तक
पहुंचे।
प्रिंस ने बताया कि संकरा मोड़ होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो
गया था। पेड़ से टकराकर वाहन रुक गया जिससे उनकी जान बच गई
हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।